बालमन पर अभिभावकीय भाषा-शैली (Language Style) का प्रभाव
माता-पिता प्रायः इस बात का ध्यान नही दे पाते हैं कि उनके द्वारा प्रयोग किये गए नकारात्मक बातों या भाषा का बच्चों पर क्या और कैसा प्रभाव पड़ता हैं ? बाल विकास का एक सामान्य हिस्सा है नखरे या शैतानी करना, क्योंकि बच्चे अपनी अभिव्यक्ति, असुविधा और अपनी मांगों को पूरा न होने या जो वे चाहते हैं उसे प्राप्त न कर पाने तक किसी भी बात को व्यक्त करने के लिए अपनी अभिव्यक्ति का यही तरीका सहज समझते हैं। ऐसी स्थिति में माता - पिता सामान्यतः गुस्सा, डांटना या कुछ माता-पिता (Parents) तो बच